CM Sakti Visit : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम, जानिए… सक्ती के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूल…

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 अप्रैल को नवगठित जिला सक्ती के भ्रमण पर रहेंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



प्राप्त जानकारी के अनुसार,
वे 1 अप्रैल को प्रातः 11.20 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सक्ती के पंडित दीनदयाल स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे। वे यहां से कार द्वारा प्रस्थान दोपहर 12.15 बजे कचहरी चौक सक्ती पहुंचेंगे, दोपहर 12.15 बजे स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री दोपहर 12.25 बजे से 12.50 बजे तक स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उनका दोपहर 12.55 से 1.10 बजे तक का समय आरक्षित (राजा निवास, राजा पारा) रहेगा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर के सामने खड़े माजदा वाहन चोरी, आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर चोरी के आरोप में भी जा चुका है जेल, बलौदा क्षेत्र का मामला

वे दोपहर 1.15 बजे से 2.15 बजे तक सक्ती के पंडित दीनदयाल स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। उनका दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री दोपहर 2.35 बजे बुधवारी बाजार ग्राउंड सक्ती से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : असौंदा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घण्टे किया चक्काजाम, प्रशासन द्वारा सहायता राशि देने के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त

error: Content is protected !!