Congress Digital Membership Campaign : कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के 31 वें दिवस प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय पहुंचे कन्हाईबंद, सिवनी, पाली, बोड़सरा और मरकाडीह, गांवों के सभी 12 बूथों में डिजिटल सदस्य बनाए गए

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के 31 वें दिवस प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कन्हाईबंद, सिवनी, पाली, बोड़सरा और मरकाडीह पहुंचे. इन गांवो की सभी 12 बूथो पर उन्होने डिजिटल सदस्य बनाया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि भूपेश सरकार के, किसानो, मजदूरो एवं जरूरतमंदो के लिए किए गये जनकल्याणकारी योजनाओ के चलते कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनने ग्राम के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, लोगों का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है। उन्होने बताया कि मेन्युअल रूप से प्रदेश मे 7 लाख सदस्य और डिजिटल रूप से दो लाख पचास हजार लोगो को मिलाकर कुल 9 लाख 50 हजार सदस्य बनाये जा चुके है, जो कि 31 मार्च तक चलेगा। फिर 1 अप्रेल से कांग्रेस संगठन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।



डिजिटल सदस्यता के समय ग्राम कन्हाईबंद मे सरपंच प्रतिनिधि रजनीकांत तिवारी, पूर्व सरपंच प्रभाकर तिवारी, भागीरथी उजीर, लक्ष्मीप्रसाद पाठक, अलखराम राठौर, सुरेश यादव, जितेन्द्र कश्यप, किशन सूर्यवंशी, बलदाऊ पटेल, नवल कश्यप, शुभम राठौर, उमेश राठौर, संतोष पटेल, ग्राम सिवनी मे सरपंच श्रीमती बाई चौहान, सरपंच प्रतिनिधि महारथी चौहान, रामायण धिवर, संतोष बरेठ, रामगोपाल राठौर, शत्रुहन धीवर, दीपक धीवर, श्रीमती संतोषी बरेठ, कुश धीवर, लव धीवर, रमेश यादव, नारायण धीवर, कलेश्वरी धीवर, धनीराम धीवर तीजराम धीवर, झूलबाई धीवर, विशेषर धीवर, रामसिंह चौहान, ग्राम पाली मे पूर्व सरपंच शांतिलाल पटेल, मोहन गढ़ेवाल, इंसान अली, सुनील भवानी, सलीम खान, ग्राम बोड़सरा मे सुरेन्द्र पाण्डेय, भूषण यादव, अभीनव मनु, दुर्गा विश्वकर्मा, अमन साहू, सागरदास महंत, गोविन्दराम साहू, सुनील साहू, अश्वनी यादव, रोहित यादव, बिट्टू तिवारी, ग्राम मरकाडीह मे सरपंच गोपी कुर्रे, सूरजमन दास महंत, अरविन्द पंकज, दीपेश दास महंत, मनहरण पंकज, मनहरण कुर्रे, शत्रुहन चन्द्राकर, अभिषेक पंकज, रामसागर, पवन कश्यप, राकेश कहरा, रामानुज, जयप्रकाश सहित सदस्यगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!