मुंबई: बॉलीवुड में जब-जब दमदार खलनायकों की बात होती है तो सबसे पहले एक्टर डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) का नाम सामने आता है। डैनी अपनी दमदार आवाज और अपने खलनायक के किरदार के लिए जाने जाते हैं।
उनके एक लुक से ही बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, डैनी का नाम बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन की लिस्ट में शुमार है।
बता दें कि, सिक्किम में पैदा हुए डैनी डेन्जोंगपा ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई हैं। डैनी को उनके शानदार एक्टिंग के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है। आज हम आपको इस फेमस विलेन हीरों की बीबी के बारे में बताने वाले हैं जो खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।’
डैनी की पत्नी गावा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। कहने को तो दोनों की अरेंज मैरिज है, लेकिन शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। दोनों की शादी 1990 में हुई थी और उनके दो बच्चे बेटा रिन्जिंग डेन्जोंगपा और बेटी पेमा डेन्जोंगपा हैं। बहुत कम लोग जानते है कि डैनी की पत्नी सिक्किम की राजकुमारी गावा है। गाव बेहद खूबसूरत दिखती हैं और उन्हें देखकर कोई उनके उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा सकता।
गावा ने खुद को फिट बनाए रखा हुआ है। डैनी के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा और बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा है। उनकी बेटी बिल्कुल अपनी मां गाव जैसी दिखती है। डैनी के बेटे भी अपने पिता की तरह फिल्मों में नाम कमाना चाहते हैं। आपको बता दें सिक्किम में जन्मे डैनी डेंजोग्पा भूटिया जाति के हैं और भूटिया इनकी मातृभाषा है। अपने शुरुआती दिनों में डैनी नेपाली और हिन्दी फिल्मों में गाना गाते थे।
डैनी का सेलेक्शन पुणे के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में हो गया था लेकिन उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की खातिर इसे छोड़ दिया था। जया बच्चन डैनी की क्लासमेट हुआ करती थी। जया बच्चन के कहने पर अपना नाम आसान बनाने के लिए डैनी रख लिया था, वर्ना उनका पूरा नाम शेरिंग फिंत्सो डेंजोग्पा था।