Gambler Arrest : जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 गांव में 4 जुआरी को गिरफ्तार किया, 7 बाइक और 3 हजार 2 सौ रुपये 25 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने खोखरा और तिलई गांव में 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 7 बाइक को जब्त किया है. सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खोखरा में जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और 2 जुआरी चंदन सारथी और मुकेश बरेठ( खोखरा ) को पकड़ा. यहां दोनों जुआरी से 1 बाइक और 525 रुपये जब्त किया.इसके बाद पुलिस ने तिलई गांव में कार्रवाई की और 2 जुआरी राजेश कुमार मिश्रा ( दीनदयाल कालोनी जांजगीर ), रामगोपाल साहू ( बनारी ) को पकड़ा. दोनों से 27 सौ रुपये और मौके से 6 बाइक को जब्त किया. इन दोनों के खिलाफ भी जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नवागढ़ पुलिस ने 50 पाव शराब में साथ दो दोस्तों को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त, साढ़े 4 हजार रुपये देकर दोस्त को खरीदने भिजवाया था शराब

error: Content is protected !!