Gambler Arrest : नगरदा क्षेत्र के जंगल में खेल रहे थे जुआ, 7 जुआरी गिरफ्तार, कोरबा जिले से भी पहुंचे थे जुआरी, जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा पुलिस ने छिंदमुड़ा गांव के जंगल में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, नगरदा क्षेत्र के जंगलों में जुआ खेलने की लगातार शिकायत आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर लगाया था. इस बीच पता चला कि छिंदमुड़ा गांव के जंगल में जुए का फड़ लगा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Murder Arrest : पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुआ था कत्ल... डिटेल में पढ़िए...

इस पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और पुलिस ने 7 जुआरियों श्याम कुमार नाई ( नगरदा ), बेदराम नाई ( किरारी ), बलराम पटेल ( सुपातराई, उरगा, कोरबा ), मोहनलाल खूंटे ( देवरमाल सक्ती ), राधेश्याम रजक ( सुपातराई, उरगा, कोरबा ), जयलाल जायसवाल ( पुटेकेला नगरदा ) और सावन सिंह कंवर ( सुपातराई, उरगा, कोरबा ) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों से 10 हजार 670 रुपये जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : 13 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई, एक अन्य आरोपी फरार...

error: Content is protected !!