Gambler Arrest : बाजार के पास खेल रहे थे जुआ, 13 जुआरी गिरफ्तार, जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बिरगहनी गांव में बाजार के पास जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 16 सौ 5 रुपये जब्त किया है.



सिटी कोतवाली के टीआई उमेश साहू ने बताया, मुखबिर से पता चला कि बिरगहनी गांव के बाजार के पास जुआ का फड़ लगा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और मौके से 13 जुआरियों राधेलाल साहू, सियाराम साहू, भोलाराम यादव, फिरतराम मरार, दिलेश्वर साहू, झामलाल यादव, रामप्रसाद साहू, रामफल केंवट, गणेश मानिकपुरी, नेमकुमार यादव, रामगोपाल साहू को पकड़ा. सभी जुआरी बिरगहनी गांव के रहने वाले हैं. मामले में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!