Guinness Book of World Records : अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान तक इन सितारों ने अपने खास कारनामे की वजह से, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है नाम

अमिताभ बच्चन



बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट में शामिल है और उन्होंने शेखर रावजियानी द्वारा कंपोज किया गया श्री हनुमान चालीसा को गाने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता है और अपने इसी कारनामे की वजह से अमिताभ बच्चन ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है|

अभिषेक बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है | आपको बता दें अभिषेक बच्चन फिल्म दिल्ली 6 का प्रमोशन करने के लिए महज 12 घंटों में पूरे 1800 किलोमीटर तक का लंबा सफर तय कर डाला था और इस वजह से अभिषेक बच्चन का नाम है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है दरअसल कैटरीना कैफ ने साल 2013 में 63.75 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनी थी और इन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है दरअसल सन 2013 में शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने थे और इन्होंने 220.5 करोड़ रुपए की कमाई कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

ललिता पवार

बॉलीवुड अभिनेत्री ललिता पवार का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है| ललिता पवार ने 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी और पूरे 70 सालों तक अभिनय की दुनिया में एक्टिव रहे| ललिता पवार के सबसे लंबे एक्टिंग करियर की वजह से उनका नाम गिनीज बुक में शामिल हो चुका है।

कुमार शानू

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कुमार सानू ने साल 1993 में एक ही दिन में पूरे 28 गाने रिकॉर्ड किए थे और ऐसा करके कुमार सानू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज भी हो चुका है।

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने सन 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था दरअसल उस वक्त सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसे इवेंट में शामिल हुई थी जहां पर एक ही समय में सबसे ज्यादा महिलाओं ने नेल पेंट करवाया था।

अशोक कुमार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है और उनके लंबे फिल्मी करियर के लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।

आशा भोसले

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर आशा भोंसले ने भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है और इन्होंने साल 2011 में सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग करवाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया था।

कपूर परिवार

कपूर परिवार का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है और इस परिवार ने बॉलीवुड दो सबसे ज्यादा कलाकार दिया है। पृथ्वीराज कपूर जहां कपूर परिवार के सबसे पहले अभिनेता थे वही मौजूदा समय में रणबीर कपूर और करीना कपूर जैसे स्टार बॉलीवुड में राज कर रहे हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे मौजूद है जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है और आज हम आपको ऐसी कुछ सितारों के बारे में जानकारी देने जा रही है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है

error: Content is protected !!