डोंगरीडीह गांव के यादराम बाबा धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली त्योहार

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना क्षेत्र से लगे डोंगरीडीह गांव के महाकालेश्वर यादराम बाबा धाम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया गया और प्रत्येक वर्ष की तरह बाबा धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.



17 मार्च की रात्रि डोंगरीडीह यादराम बाबा धाम में विधिविधान से होलिका माता एवं भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना की गई और होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के पश्चात पहुंचे श्रद्धलु यादराम बाबा के गीत पर थिरकते नजर आए.

आपको बता दें कि डोंगरीडीह गांव में महाकालेश्वर यादराम बाबा का मंदिर है, जहां लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं.
डोंगरीडीह यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले लोगों में बाबा यादराम के प्रति काफी आस्था है और बाबा यादराम धाम पहुँचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है.

डोंगरीडीह यादराम बाबा धाम के संचालक धनीराम साहू ने बताया कि दूर-दूर से लोग अपनी-अपनी पीड़ा लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं और लोगों को बाबा धाम में राहत भी मिलती है.

श्री साहू ने आगे कहा कि यादराम बाबा का धाम 24 घण्टे खुली रहती है, पर रविवार और गुरुवार दो विशेष दिनों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

श्रद्धलुओं का कहना है कि डोंगरीडीह यादराम बाबा धाम आने से पहले वे पीड़ा से काफी परेशान थे और डोंगरीडीह बाबा धाम आने से अब उन्हें बड़ी राहत मिली है.

error: Content is protected !!