IPL 2022: आइपीएल के 15वें सीजन में हिस्सा लेंगी 10 टीमें, जानिए हर टीम के कप्तानों के नाम

इस सीजन मे जो दो नई टीमें शामिल गई हैं जिसमें एक टीम लखनऊ की है और इस टीम ने अपना कप्तान केएल राहुल को  बनाया है। वहीं दूसरी टीम अहमदाबाद की है और इस टीम ने अपना कप्तान भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या को बनाया है। वहीं पंजाब किंग्स ने भी मयंक अग्रवाल को पहली बार अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार टीम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी है। आरसीबी ने कोहली के बाद डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया है। इन टीमों के अलावा अन्य टीमों ने अपने पुराने कप्तान को बनाए रखा है।



इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं जिनकी कप्तानी में इस टीम ने चार बार खिताब जीते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जो इस लीग से सबसे सफल कप्तान हैं और उनकी टीम ने उनकी कप्तानी में पांच बार खिताब जीते हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हैं जबकि दिल्ली की कप्तानी रिषभ पंत के हाथों में है। हैदराबाद की कप्तानी केन करने हुए फिर से नजर आएंगे।

आइपीएल 2022 के सभी दस टीमों के कप्तान-

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धौनी

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल

राजस्थान रायल्स- संजू सैमसन

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स- रिषभ पंत

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या

लखनऊ सुपर जाइंट्स- केएल राहुल

error: Content is protected !!