साल 1844 में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया था। 1877 में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आधिकारिक टेस्ट मैच आयोजित हुआ था। करीब 150 साल से ज्यादा के क्रिकेट इतिहास के बाद वर्तमान में क्रिकेट तीन ऑफिशियल फॉर्मेट में खेला जाता है (टी20, वनडे और टेस्ट)। इन तीनों फॉर्मेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं जो अभी तक अटूट हैं और उन्हें तोड़ना मुश्किल भी है।
इस सूची में भारत के दो खिलाड़ी है, वहीं कंगारू और कैरेबियाई दिग्गजों का भी नाम लिस्ट में मौजूद है। सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के नाम दो-दो ऐसे रिकॉर्ड हैं जो अटूट हैं और आने वाले समय में इन्हें तोड़ना मुश्किल है। आइए एक-एक करके नजर डालते हैं इस लिस्ट के सभी रिकॉर्ड्स और उन्हें बनाने वाले खिलाड़ियों पर:-
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि उनके आसपास कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा (रिटायर्ड) के 28016 रन हैं। इसके बाद ऐसे खिलाड़ी जो अभी भी खेल रहे हैं उसमें विराट कोहली 7वें, जो रूट 26वें, रोहित शर्मा 31वें, डेविड वॉर्नर 32वें स्थान पर हैं। इसे देखते हुए यह नजर आ रहा है फिलहाल सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल होगा।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टीम का कप्तान तीनों फॉर्मेट के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014-15 में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में 264 रनों की पारी खेली थी। यह अभी तक के एकदिवसीय इतिहास में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर है। अभी तक यह रिकॉर्ड टूटा नहीं है और इसे तोड़ना आसान भी नहीं है। अक्सर टीमें कुल स्कोर औसतन 280 या 270 तक ही बना पाती हैं।
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रहे ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे। 18 साल बाद भी उनके इस रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। आगे भी कैरेबियाई दिग्गज के इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के एक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी। टी20 क्रिकेट के इतिहास में (इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी दोनों) यह सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा यूनिवर्स बॉस के नाम टी20 में 1000 छक्के भी दर्ज हैं और यह अपने आप में काफी बड़ा रिकॉर्ड है। उनके इन दोनों रिकॉर्ड्स को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है और इसे तोड़ना आसान भी नहीं दिखता।
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 और वनडे क्रिकेट में 534 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में तेंदुलकर और गेंदबाजी में मुरलीधरन दुनिया के बॉस हैं। मुरलीधरन के नाम 1347 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर दिवंगत शेन वॉर्न (1001), अनिल कुंबले (956), ग्लेन मैकग्राथ (949) हैं। यह सभी खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। 5वें स्थान पर काबिज जेम्स एंडरसन (927) अभी भी टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली ने अगस्त 2008 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी। उनके नाम 2010 से 2020 के दशक में 20 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन दर्ज हुए और वह दुनिया के महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। उनके नाम अभी तक कुल 23614 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। एक दशक में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने सिर्फ 52 टेस्ट मैच देश के लिए खेले लेकिन इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया। उनके नाम 80 पारियों में 6996 रन दर्ज हैं। उन्होंने 29 शतक ठोके और 12 बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया। उनका टेस्ट का ऑलटाइम औसत 99.94 का है जो अभी तक का सर्वश्रेष्ठ है। अगस्त 1948 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला था करीब 74 साल बाद भी यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है।
जिम लेकर
इंग्लैंड के दिग्गज ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए थे। इसी मैच में उन्होंने एक पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अकेले समेट दिया था। वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिसने 10 विकेट एक पारी में झटके थे। उनके बाद अनिल कुंबले और हाल ही में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भी यह कारनाम किया था। लेकिन जिम लेकर के एक पारी में 19 विकेट के रिकॉर्ड को अभी तक करीब 66 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया है।