Jaijaipur MLA : विधायक केशव चन्द्रा ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया, लोगों को मिली सौगात

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने चोरभट्ठी गांव के कबीर कुटीर के पास नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और यहां विधायक ने कबीर साहेब की पूजा-अर्चना की. इस दौरान विधायक केशव चन्द्रा ने महिला स्व सहायता समूहों को जनसम्पर्क राशि का चेक भी वितरण किया.



इस मौके पर विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में तेजी से विकास कार्य हों, इस दिशा में कोशिश की जा रही है. गांवों में सुविधा बढ़े और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है. चोरभट्ठी गांव में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग थी, जिसके लिए राशि स्वीकृत की गई थी और अब सामुदायिक भवन बनने के बाद लोकार्पण भी हो गया है.

error: Content is protected !!