JanjgirChampa Assembly : कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के 32 वें दिवस, प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय पहुंचे कनई, देवरहा, उदेबंद और पीथमपुर गांव

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के 32 वें दिवस मुख्य नामांकनकर्ता एवं प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनई, देवरहा, उदेबंद और पीथमपुर पहुंचे। इन सभी गावों पर उन्होने डिजिटल सदस्य बनाया।



इस अवसर पर उन्होने कहा कि बघेल सरकार का छत्तीसगढ़ माडल, ग्राम की अर्थव्यस्था को मजबूत करना है, जिसके तहत किसानो के कर्ज माफी, 2500 रूपये समर्थन मूल्य और भूमिहीन मजदूरों के लिए 7000/- वार्षिक राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरे राष्ट्र मे सबसे ज्यादा मजबूत है और अन्य प्रदेश भी अपने राज्य मे छत्तीसगढ़ माडल लागू कर रहे है। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान मे लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

ग्राम कनई मे उमेश कश्यप, लोकपाल कश्यप, रविकांत कश्यप, राजेश हंसराज, अनिल कुम्हार, प्रकाश चन्द्रेश, अजय फारेस, सतीष कुमार, पंचम, रामकुमार लसार, महेन्द्र कश्यप, करन भवानी, अरमान खान, ग्राम देवरहा मे, सरपंच श्रीमती द्रौपति बाई केंवट, कन्हैयालाल केंवट, संतोष केंवट, सुशील बाई, सुखीराम यादव, नवधा यादव, मीना बाई, सावित्री बाई, पुनीता बाई, ग्राम उदेबंद मे उपसरपंच मनोज यादव, विनोद चौबे, देवेन्द्र चौबे (धन्नू), बंशी गुरूजी, संध्या चौबे, प्रशांत चौबे, रामकुमारी, राधाबाई, मंगतीन बाई, ग्राम पीथपुर मे सरपंच रोहिणी कुमार साहू, छोटेलाल साहू, चमारराय पाल, रामकुमार साहू, पवन कुमार साहू, बिहारी लाल साहू, रामविलास साहू, तारा बाई साहू, सोनकुंवर साहू, कांति बाई साहू, पवन कश्यप, राकेश कहरा, रामानुज कश्यप, सहित सदस्यगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!