आप विधायकों को केजरीवाल की नसीहत, कहा- घमंड नहीं करना, जिसने जिताया वो पटकना भी जानती है

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब में पार्टी के विधायकों से लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से और एक टीम की तरह काम करने को कहा।



 

केजरीवाल ने उन्हें सलाह दी कि वे किसी के भी खिलाफ अभद्र या आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल न करें। आप संयोजक ने विभिन्न सरकारी विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने की घोषणा तथा पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने से संबंधित फैसलों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना की। केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों में मान साहब ‘तुस्सी कमाल कर दित्ता… हमें सचमुच आप पर गर्व है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे। राज्य में आप के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद यह विधायकों के साथ केजरीवाल की पहली वार्ता थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें पूरी ईमानदारी से काम करना है।’’ केजरीवाल ने विधायकों को याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी एक ईमानदार सरकार देगी। उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों को एक टीम के रूप में काम करने के लिए भी कहा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें एक टीम के रूप में काम करना है। अगर हम एक टीम के रूप में काम करते हैं, अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पीछे छोड़ते हैं तो पंजाब प्रगति करेगा।’’ उन्होंने कहा कि मान टीम के नेता हैं। केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से हमेशा विनम्र रहने और लोगों के साथ अशिष्ट व्यवहार नहीं करने या किसी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

मान द्वारा एक भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू करने की घोषणा पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं इसे भ्रष्टाचार रोधी एक्शन लाइन कहूंगा।’’ गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर सत्ता हासिल की है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Related posts:

error: Content is protected !!