KhabarCGNewsUpdate : चाम्पा में 4 लाख 10 हजार रुपये की ऊठाईगिरी का मामला, पुलिस को मिले सीसी टीवी फुटेज, संदेहियों की तस्वीर आई सामने, मौके पर पहुंचे थे SP डॉ. अभिषेक पल्लव

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में एसबीआई के पास प्रॉपर्टी डीलर का कर्मचारी, उठाईगिरी का शिकार हो गया. 4 लाख 10 हजार रुपये की ऊठाईगिरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस को सीसी टीवी फुटेज मिला है और इसके बाद पुलिस ने तस्वीर के आधार पर संदेहियों की पतासाजी शुरू कर दी है.चाम्पा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर कैलाश जायसवाल का कर्मचारी खिलेश्वर जायसवाल, एसबीआई बैंक गया था और 4 लाख 10 हजार रुपये निकलवाकर बाइक से लौटने लगा, तभी बाइक में युवक पहुंचे और उसे रुपये गिरने की बात कही. इस दौरान कर्मचारी खिलेश्वर का ध्यान भटका और 4 लाख 10 हजार लेकर बदमाश भाग गए.टीआई ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज में 3 बाइक में 4 संदेही दिख रहे हैं. अब इनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मुखबिर लगाया गया है, वहीं अन्य थाना क्षेत्र में भी तस्वीर भेजी गई है, ताकि ऊठाईगिरी के मामले का जल्द खुलासा किया जा सके.



error: Content is protected !!