नई दिल्ली: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह रह चुके राजपाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की. आज राजपाल यादव अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. बॉलीवुड में करियर की शुरुआत उन्होंने 1999 से ही की थी लेकिन ‘प्यार तूने क्या किया’ से उन्हें पहचान मिली. उन्होंने अपने अलग अंदाज की वजह से लोगों का धीरे-धीरे दिल जीत लिया.
राजपाल यादव ने अपने करियर में कई खास फिल्में की हंगामा, अपना सपना मनी मनी, चुप चुप के, भूल भूलैया, गरम मसाला, फिर हेराफेरी, ढोल, मैं, मेरी पत्नी और वो, मुझसे शादी करोगे, भूतनाथ समेत कई फिल्में की. हर फिल्म में उन्हें खासकर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन की वजह से दर्शकों ने खूब पसंद किया. बॉलीवुड में डेब्यू के साथ उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया लेकिन धीरे-धीरे अपनी पहचान उन्होंने एक कॉमेडी एक्टर की बना ली.
उतार चढ़ाव भरी जिंदगी
राजपाल यादव की निजी जिंदगी भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. राजपाल ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम करुणा था. लेकिन, बेटी को जन्म देते ही उनकी मृत्यु हो गई. राजपाल यादव ने 2003 में दूसरी शादी राधा से की और दोनों की एक बेटी है. राधा से राजपाल यादव की मुलाकात कनाडा में हुई थी. पहली ही नजर में राधा को राजपाल यादव अपना दिल दे बैठे. राजपाल और राधा की बेटी का नाम हनी यादव है.
दो सालों तक रहे गायब
2017 में राजपाल यादव ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी की. उन्होंने लो-प्रोफाइल वेडिंग अपने गांव से ही की थी और बॉलीवुड की हस्तियों को नहीं बुलाया था. अपने गृह जिले में ही उन्होंने बेटी का ब्याह रचाया था. लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद अचानक वो बॉलीवुड से गायब हो गए. लगभग दो सालों के ब्रेक के बाद ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन के साथ नजर आए थे.
विवादों से रहा नाता
राजपाल यादव का नाम विवादों से भी खूब रहा है. 5 करोड़ का लोन वापस चुका पाने में नाकाम होने के बाद 2013 में उनपर दिल्ली हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा दायर करने का भी आरोप लगा. इसके लिए उन्हें 10 दिन की सजा भी सुनाई गई थी. राजपाल यादव इसके बाद तिहाड़ जेल में बंद रहे थे