Knife Attack Arrest : सक्ती पुलिस ने चाकू से 3 युवकों पर हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, भेजे गए जेल, ऐसे हुई थी घटना… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने चाकू से 3 युवकों पर हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



सक्ती थाने के टीआई रुपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सक्ती में शिव बारात के दौरान 3 युवकों पर चाकू से हमला किया था. हमले से तीनों युवकों को गम्भीर चोट आई थी. घटना के बाद सक्ती पुलिस हरकत में आई थी और बदमाशों के बारे में पतासाजी शुरू की थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

आज पुलिस ने सक्ती के 4 आरोपी दीपक देवांगन, संजू सहिस, कृष्णा सारथी, रोहित सहिस और मालखरौदा क्षेत्र के सकर्रा गांव के भूपेश साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!