जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने चाकू से 3 युवकों पर हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
सक्ती थाने के टीआई रुपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सक्ती में शिव बारात के दौरान 3 युवकों पर चाकू से हमला किया था. हमले से तीनों युवकों को गम्भीर चोट आई थी. घटना के बाद सक्ती पुलिस हरकत में आई थी और बदमाशों के बारे में पतासाजी शुरू की थी.
आज पुलिस ने सक्ती के 4 आरोपी दीपक देवांगन, संजू सहिस, कृष्णा सारथी, रोहित सहिस और मालखरौदा क्षेत्र के सकर्रा गांव के भूपेश साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.