प्रयागराज (यूपी) की 21-वर्षीय अनामिका शर्मा पेशेवर स्काई डाइविंग का लाइसेंस हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बन गई हैं। वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी अजय शर्मा की बेटी अनामिका बेंगलुरु से बी.टेक कर रही हैं। अनामिका ने 11-वर्ष की आयु में 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी और अब उनके नाम ऐसी 42 छलांगे हैं।