जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेसर गांव में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पति और घर के सदस्यों के बताए बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. कल शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा.
पामगढ़ थाने के एसआई सन्तोष शर्मा के मुताबिक, पूछताछ में पति मनोज बरेठ ने बताया है कि आज गुरुवार को नवधा रामायण का भंडारा था, जहां वे लोग गए थे. घर में आने पर देखा कि उसकी पत्नी संतोषी बरेठ, कमरे में फांसी लगा रही है, उसे तत्काल नीचे उतारा और गांव के डॉक्टर के पास ले गए, तब तक महिला की मौत हो गई थी. मामले में फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा.