LOCK UPP: पूनम पांडे की इस अदा की दीवानी हुईं कंगना रनौत, बोलीं- ‘आप स्कूल खोलो और हमको कोचिंग दो’

कंगना रनौत ने पूनम पांडे की गेम प्लानिंग के साथ उनकी तारीफ की. कंगना को उनकी एक कला तो इतनी पसंद आई उन्होंने पूनम से उसके लिए क्लास देने की बात भी कह डाली.



कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जा रहा शो ‘लॉक अप’ जिस दिन से स्ट्रीम हुआ है, उस दिन से शो नए रिकॉर्ड बना रहा है. शो को स्ट्रीम हुए 19 दिन बीत गए हैं और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बन गया है. शो में लड़ाई, झगड़ा, प्यार मोहब्बत सब दिखाया जा रहा है. शो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी कैदी के रूप में कंगना की जेल में कैद हैं. पूनम गेम काफी अच्छा खेल रही हैं. हाल ही में वीकेंड एपिसोड में जहां कंगना ने दूरे कैदियों को लताड़ा वहीं, पूनम पांडे की जमकर तारीफ की.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

दरअसल, बीते दिनों लॉक अप में एक टास्क हुआ था, जिसमें पूनम पांडे अपनी हॉटनेस से लोगों को रिझाने में कामयाब रही थीं. कंगना रनौत ने कहा, ‘आपका जो एक्ट था, जो रोल आपने प्ले किया, वो सच में बहुत हॉट था.’

कंगना रनौत ने कहा कि वह पूनम पांडे की इस बात से सहमत हैं कि सिडक्शन एक आर्ट है, जो कि पुराने वक्त में औरतों को सिखाई जाती थी. कंगना रनौत के तारीफ करने के बाद पूनम ब्लश करती दिखाई दीं.

कंगना रनौत ने पूनम से कहा कि उन्हें एक स्कूल खोलना चाहिए, जिसमें कोई भी रिझाने की कला को सीख सके. एक्ट्रेस से आगे कहा, ‘आपको एक स्कूल भी चलाना चाहिए, हम लोग भी उसमें एडमिशन ले लेंगे. हमको भी ट्रेनिंग दो.’

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट्स को एक डेयर दिया गया था जिसमें पूनम पांडे को सिडक्टिव प्रिंसेस का रोल दिया गया था.

पूनम पांडे के अलावा करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, सारा खान और अली मर्चेंट ने इस टास्क में अहम किरदार निभाए थे. फाइल फोटो

आपको बता दें कि जहां लॉक अप में कंगना रनौत ने पूनम पांडे की तारीफों के पुल बांधे वहीं, ‘पंगा गर्ल’ पायल रोहतगी की क्लास लगाती दिखाई दीं. शो में कंगना ने पायल रोहतगी के लीडरशिप पर सवाल उठाए. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!