जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के महंत, अमोरा, चौराभाठा, चोरभट्ठी, बुड़ेना और जगमहंत गांव पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पांडेय, सभी 11 बूथों में डिजिटल सदस्य बनाए गए, इंजी. रवि पांडेय ने कहा, ‘लोगों में खासा उत्साह’

जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश डिजिटल सदस्यता अभियान के 33 वें दिन जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महंत, अमोरा, चौराभाठा, चोरभट्ठी, बुड़ेना और जगमहंत का दौरा कर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं चीफ इनरोलर इंजी. रवि पाण्डेय उक्त ग्रामों के सभी 11 बूथों मे सदस्य बनाया।इस अवसर पर इंजी. श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सक्रियता से प्रदेश में भारी संख्या में पार्टी के सदस्य बना रहे है। उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान लोगों में उत्साह देखते ही बनता है। लोग, भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहे है।इस अवसर पर ग्राम महंत में बद्रीका बाई सरपंच, जोहन सूर्या, इंगलेश सिंह मनोहर प्रधान, राजू परमहंस, बलरंग धीवर, जगदीश कश्यप, गोवर्धन प्रधान, रोहित यादव, माखन कश्यप, शिवा प्रधान, ग्राम अमोरा मे रामविलास तिवारी, चन्द्रकांत साहू, नारायण पटेल, भीम पटेल, शिव कश्यप, अजय साहू, जगराम पटेल, जनकराम साहू, ग्राम चौराभाठा में प्रेमराम कश्यप, चन्द्रपाल कश्यप, दिनेश कश्यप, शिवगोपाल कश्यप, अनिल कश्यप, तिलेश्वर कश्यप, कृष्णा कश्यप संतोष कश्यप,ग्राम चोरभट्ठी मे चंदन कश्यप् केशव प्रसाद कश्यप, उपसरपंच संतोष कश्यप, रामकिर्तन कश्यप, किशन कश्यप, शिवा कश्यप, अमित कश्यप, गोपीकुमार, सेवकराम, साहेबलाल, ग्राम बुड़ेना मे सरपंच राजेश्वर कश्यप, रविन्द्र कश्यप, श्रीराम कश्यप, देवनारायण, लक्ष्मी नारायण, रोशन कश्यप, भुनेश्वर कश्यप, व्यासनारायण, उपित कश्यप, ग्राम जगमहंत मे गणेशराम ताम्रकर, लोमस ताम्रकर, नवल ताम्रकर, देवनारायण, राकेश किरण, बजरंग डिग्रस्कर , मकसूदन, ताम्रकर, मदन, रविन्द्र ताम्रकर, लाला सूर्यवंशी, शिवकुमार बरेठ, पवन कश्यप, राकेश कहरा, रामानुज कश्यप सहित सदस्यगण मौजूद थे।



error: Content is protected !!