जीसीसी वुमन्स टी20 चैंपियनशिप कप 2021/22 के सातवें मैच में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के कई रिकॉर्ड टूटे। यह मैच 22 मार्च 2022 को ओमान के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 2) पर सऊदी अरब और बहरीन की महिला टीमों के बीच खेला गया। सऊदी अरब ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहरीन की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 318 रन ठोक डाले।
पुरुष और महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में किसी भी टीम की ओर से बनाया गया यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूगांडा की महिला टीम के नाम था। यूगांडा ने 20 जून 2019 को माली के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर
बहरीन और सऊदी अरब के बीच मैच में बहरीन की दीपिका रसंगिका ने नाबाद 161 रन बनाए। उन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में 31 चौके लगाए। कप्तान थरंगा गजानायके (Tharanga Gajanayake) ने 17 चौके की मदद 56 गेंद में 94 रन की पारी खेली। रसंगिका महिला टी20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा रन का स्कोर करने वाली दुनिया की पहली बैटर बन गई हैं।कोलंबो में 13 दिसंबर 1983 को जन्मीं दीपिका रसंगिका (Deepika Rasangika) 2008 से 2014 तक श्रीलंका के लिए भी खेल चुकी हैं। रसंगिका से पहले टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली के नाम था। हीली ने 2 अक्टूबर 2019 को श्रीलंका के खिलाफ मैच में नाबाद 148 रन की पारी खेली थी।
पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 2 बल्लेबाज 150 से ज्यादा रन का स्कोर बना चुके हैं। इनमें पहले और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं। फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के हजरतउल्लाह जजाई (नाबाद 162 रन, आयरलैंड के खिलाफ) हैं। फिंच ने 29 अगस्त 2013 को साउथैम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 156 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सऊदी अरब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 49 रन ही बना पाई। इस तरह उसे 269 रन से हार झेलनी पड़ी। टी20 इंटरनेशनल मैचों (पुरुष और महिल दोनों) में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
टी20 इंटरनेशनल मैचों सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) का रिकॉर्ड यूगांडा की महिला टीम के नाम है। उसने 20 जून 2019 को रवांडा में माली के खिलाफ 304 रन के अंतर से जीत हासिल की थी।