जांजगीर-चाम्पा. छग के विधानसभा के बजट सत्र में जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने क्षेत्र, अंचल व जिले की ज्वलंत समस्याओं को सदन में जोर-शोर से उठाया। विधायक चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में षीघ्र ही मेडिकल कॉलेज स्थापना किया जाय। उन्होंने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोशणा देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि 5 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा जाजंगीर के जनसभा में घोशणा किया गया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि उसकी प्रक्रिया राज्य सरकार ने प्रारंभ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि षीघ्र केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे ताकि षीघ्र ही जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खुल सके।
विधायक श्री चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा के बीच पर नये पुल निर्माण किये जाने की मांग की, उन्होंने कहा कि हसदेव नदी का यह पुल बहुत ही पुराना व जर्जर हो चुका है यहां नवीन पुल निर्माण किया जाये। उन्होंने खोखसा रेल्वे फाटक पर बनाये जा रहे ओवरब्रीज एवं बिर्रा रेल्वे फाटक पर बनाये जा रहे ओवरब्रीज के निर्माण कार्य को 9 वर्शे बित गये है, लेकिन अभी भी पुरा नहीं हो पाया है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी भूमिका निभा कर रेल्वे से बातचीत कर उसे षीघ्र ही जनता को समर्पित करना चाहिए।
विधायक श्री चंदेल ने जांजगीर व चाम्पा के बीच फोर लेन सड़क निर्माण किये जाने, ग्रामाीण क्षेत्रों में सड़क पुल, पुलिया सहित अनेक विशयों को सदन में तथ्यों एवं तर्कों के माध्यम से उठाया। विधायक श्री चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा जिले में जिंदा नाले को पाटे जाने व उनके अस्तित्व को समाप्त करने का मामला सदन में जोर-षोर से उठाया। उन्होंने कहा कि बहते हुए पानी को कोई रोक नहीं सकता यह माननीय सुप्रिम कोर्ट का आदेष है ताकि जिंदा नाले को बचाया जा सके। कोई भी संस्था या उद्योगों द्वारा नाले को पाटे जाने पर षीघ्र ही कार्यवाही की जाये। जिले में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, चोरी, डकैती, लूटमार, अवैध षराब, अवैध रेत माफिया, जमीन माफिया सरकारी जमीन पर प्लानिंग के साथ कब्जा किया जा रहा है।
जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेषन के समीप कोलवासरी होने के कारण नगर के मुख्य व्यस्ततम मार्ग से भारी वाहन, डम्फर व ट्रेलर से बड़ी मात्रा में कोयले का परिवहन हो रहा है, रेत का परिवहन हो रहा है। इस भारी वाहन को जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में चलने पर प्रतिबंध किया जाये यह मांग उन्होंने सदन में किया षीघ्र ही इसका बाईपास निर्माण किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने जांजगीर-चाम्पा जिले में फर्जी तरिके से विभिन्न सोसायटियों में धान बेचने जाने जैसे गंभीर विशय को उन्होंने सदन में जोर-षोर से उठाया। धान का परिवहन सही समय पर नहीं होने का मामला सदन में रखा।
विधायक श्री चंदेल ने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का ध्यान आकृश्ट करते हुए कहा कि जांजगीर नगर, चाम्पा नगर तथा सम्पूर्ण जिले में तेजी के साथ बंगला देषी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंतनीय है। उन्होंने गृह विभाग से मांग करते हुए कहा कि पुलिस के खुफिया तंत्र को इस पर ध्यान देने की आवष्यकता है। इसके कारण पूरे जिले में अपराधिक घटानाएं तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
विधायक श्री चंदेल ने मड़वा पावर प्लांट के मामले को सदन में उठाया, उन्होंने कहा कि मड़वा के भू-विस्थापित कर्मचारी के ऊपर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमें दर्ज किये गये है जो पूर्ण रूप से अनुचित है। मड़वा के कर्मचारी जो आस-पास के ग्राम के नागरिक है व भू-विस्थापित है उनके ऊपर जो गलत धाराएं लगाये गये है उसे तत्काल वापस लिया जाये, तथा उन्हें षीघ्र रिहा करने की बात कही।
विधायक श्री चंदेल ने नवागढ़ में आईटीआई की कक्षाएं प्रारंभ करने का आग्रह किया, इसके साथ ही क्षेत्र के अनेक स्कूलों को प्रायमरी से मिडिल, मिडिल से हाई स्कूल, व हाई स्कूल से हायर सेकेण्ड्री में उन्नयन करने तथा नवीन भवन निर्माण करने का निवेदन विभागीय मंत्री से किया। उन्होंने जिला मुख्यालय के जांजगीर के अग्रणी महाविद्यालय टीसीएल कॉलेज जो जिले का सबसे पुराना एवं बड़ा कॉलेज है उसका भवन बहुत ही पुराना एवं जीर्ण-षीर्ण हो गया है उन्होंने टीसीएल कॉलेज के नये भवन निर्माण की राषि षीघ्र दिये जाने का आग्रह किया। इसके साथ ही हरदी, हड़हामुहन से दहिदा होते हुए नवापारा सड़क निर्माण, ग्राम धाराषिव (नवागढ़) से गोविंदा सड़क निर्माण, बोड़सरा से हाथीटिकरा सड़क निर्माण, चाम्पा साई मंदिर के पास घुण्डी नाला में नये फोरलेन पुल निर्माण हेतु, खैरा (महंत) मेन बस्ती से खैरा भांठापारा तक सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित), ग्राम किरीत से नवागढ़ में सड़क निर्माण (नहर पार में), खैरा से अमोरा सड़क निर्माण, पचेड़ा से कनई सड़क निर्माण, हाथीटिकरा से बनारी सड़क निर्माण, सिवनी (नैला) से ग्राम पाली तक सड़क निर्माण (नहर पार में), बसंतपुर से खोखसा पुल, पुलिया सहित सड़क निर्माण, गौद से पीथमपुर तक सड़क निर्माण, महंत मेन रोड से बगडबरी पारा तक सड़क निर्माण, चोरभठ्ठी से तेन्दुवा सड़क निर्माण, जांजगीर-पीथमपुर ग्रामीण मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु, चाम्पा बायपास मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, चाम्पा बायपास मार्ग लं-5.00 कि.मी. का मजबूतीकरण कार्य हेतु (10 मी. चौड़ाई में सीमेंट कांक्रीट), जिला जांजगीर, बिलासपुर, रायगढ़ मार्ग पर चाम्पा षहर में गेमन पुल के पास हसदेव नदी पर पुल का निर्माण, दहीदा से बम्हनीडीह के बीच हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण एवं पक्की सड़क निर्माण किये जाने की मांग किया।
विधायक श्री चंदेल ने जांजगीर नगर के जल आवर्धन योजना जो 31 करोड़ की लागत से विगत 4 वर्शों से निमार्णाधीन है एवं अकलतरा नगर के जल आवर्धन योजना को षीघ्र प्रारंभ
किये जाने का आग्रह विभागीय मंत्री से किया। साथ ही उन्होंने गृह विभाग की चर्चा में पुलिस कर्मियों एवं होम गार्ड के जवानों के वेतन वृद्धि की बात कही। उन्होंने कहा कि इन्हे पुराने दर पर आज भी वेतन प्रदान किया जा रहा है जो अनुचित है इनका वेतन वृद्धि किया जाये एवं इन्हे हप्ते में एक दिन का अवकाष देने का आग्रह किया।
विधायक श्री चंदेल ने प्रदेष के बेरोजगारों, नवजवानों को षीघ्र ही रोजगार देने या बेरोजगारी भत्ता देने का आग्रह छ.ग. सरकार से किया। उन्होंने जांजगीर-चाम्पा जिले सहित पूरे प्रदेष में डीएमएफ फण्ड का दुरूपयोग किये जाने का भी मामला विधान सभा में उठाया।
इस पर उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रदेष के विकास, जनता के हित में डीएमएफ फण्ड का उपयोग किया जाये। इसी तरह उन्होंने जिले व प्रदेष के बुनकरों की समस्याओं को रखा, उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में बड़ी संख्या में बुनकर निवास करते है उन्हे बुनाई के लिए धागा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे उनकी रोजी-रोटी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। उन्हे धागा उपलब्ध कराये तथा उनके कर्ज माफ किया जाये। ये सभी मांगे सहित उन्होने अनेक महत्पूर्ण विशयों को जोर-षोर से सदन में उठाया।