ODI Cricket History: 51 साल के वनडे इतिहास में जानिए कितने बार हासिल हुआ है 400+ रनों का लक्ष्य  

51 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास और 4,364 वनडे मैचों में 400+ का लक्ष्य केवल एक बार सफलतापूर्वक चेज़ हुआ है। 12 मार्च 2006 को दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के बनाए 434-रन चेज़ कर यह उपलब्धि हासिल की थी। मैच में 87 चौके व 26 छक्के लगे और कुल 872 रन बने थे जो वनडे इतिहास का सर्वाधिक योग है।



error: Content is protected !!