जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने 1584 नशीले टेबलेट के साथ आरोपी मेडिकल दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है. सारागांव निवासी आरोपी का नाम कुलदीप राठौर है, जो मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशीले टेबलेट बेचता था. मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट ( NDPS ) के तहत कार्रवाई की है.
चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मुखबिर से लगातार जानकारी मिल रही थी , मेडिकल दुकान संचालक के द्वारा डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्शन के नशीले टेबलेट की बिक्री की जा रही है और घर पर नशीला टेबलेट स्टोर करके रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और राठौर मेडिकल स्टोर्स के संचालक कुलदीप राठौर को घर के पास कार्टून में रखे 1584 नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया.
चाम्पा एसडीओपी ने बताया कि आरोपी को मंगलवार 15 मार्च को न्यायालय में पेश किया जाएगा.