Rajkumar Rao: एक समय में कई राते भूखा रहकर बिस्कुट खाकर गुजारा करना पड़ा था राजकुमार राव को ,आज बन चुके है करोड़ों के मालिक

हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज कई ऐसे सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में जो मुकाम हासिल किया है, उसे हासिल करने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी अधिक संघर्ष किया है और तब जाकर इन्होंने आज अपनी मंजिल को हासिल किया है। ऐसे मैं आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज इस मुकाम को हासिल किया है।



यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि एक्टर राजकुमार राव हैं, जिनकी गिनती आज बॉलीवुड के कुछ सफल अभिनेताओं में की जाती है। अपने दमदार अभिनय और लुक्स के दम पर राजकुमार राव ने लाखों दर्शकों के दिलों में खुद के लिए एक अहम स्थान बनाया है, और उनके फिल्मी कैरियर में भी कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में शामिल हैं।

पर राजकुमार राव के लिए कभी भी यह सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा है और तब जाकर वह एक आम आदमी से आज एक सेलिब्रिटी बने हैं।

राजकुमार राव का असली नाम राजकुमार यादव है, जिन्होंने अपने बॉलीवुड कैरियर में स्त्री, शादी में जरूर आना, न्यूटन और शाहिद जैसी सफल फिल्मों में काम किया है और आज यह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने अभिनय की कला के दम पर राजकुमार राव राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जैसे बड़े सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

31 अगस्त, 1984 को हरियाणा के गुड़गांव में जन्मे राजकुमार राव को महज 10 साल की उम्र में ही एक्टिंग में दिलचस्पी नजर आने लगी थी, जिस वजह से उन्होंने कला में स्नातक की डिग्री हासिल की और उसके बाद भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान में उन्होंने अभिनय की शिक्षा लेने की शुरुआत की| एक्टिंग के इतने अधिक शौकीन थे कि वह नाटक करने के लिए गुड़गांव से दिल्ली तक साइकिल से जाया करते थे|

पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद साल 2008 में राजकुमार राव अभिनेता बनने का सपना लिए मुंबई आ गए| राजकुमार राव अपने बचपन के दिनों से ही शाहरुख खान को अपना आइडल मानते थे, और हमेशा से वह ऐसा मान कर चलते थे कि अगर बाहर से आकर शाहरुख खान फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं, तो आखिर वह क्यों नहीं…
अपने एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने इस बात का खुलासा किया था कि कई बार उन्हें अपना पेट भरने के लिए दोस्तों से खाना उधार लेना पड़ता था| और कई फिल्मों में उन्हें यह कहकर रिजेक्ट भी कर दिया गया कि उनकी भौहें बहुत बदसूरत हैं|

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

मुंबई आने के बाद साल 2010 में पहली बार राजकुमार राव एक फिल्म में नजर आने का ऑफर मिला, जिसका नाम लव सेक्स और धोखा था, जिसमें इनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिर साल 2013 में आई फिल्म काई पो चे मैं नजर आने के बाद इन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा|

इसके बाद उन्हें एक के बाद एक सिटी लाइट, कोई, और न्यूटन जैसी बेहतरीन फिल्मों में देखा गया और उन्हीं दिनों अभिनेता ने एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड भी हासिल किया|

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!