जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, नरियरा गांव के अभय निराला ने 4 माह पहले नाबालिग छात्रा को बात करने मोबाइल दिया था, जिसके बारे में लड़की के परिजन को पता चला तो मोबाइल को लौटा दिया गया था. इसके बाद 16 मार्च को युवक अभय निराला ने स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा को घुमाने के बहाने बाइक से नहर किनारे खेत की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था और आरोपी अभय निराला को गिरफ्तार किया है.