Road Accident : छत्तीसगढ़, सड़क हादसे में 3 ठेकेदार की मौत, ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर

कोरबा. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और ट्रक में भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक ठेकेदार थे और रायपुर से उदयपुर की ओर जा रहे थे.



जानकारी के अनुसार, हादसा NH लमना के पास हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड अधिक थी, वहीं अचानक से कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद नेशनल हाइवे में जाम की स्थिति बन गई थी.

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है और यातायात को दुरुस्त किया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है.

error: Content is protected !!