Sakti News : मुख्यमंत्री ने बजट में नवगठित जिला सक्ती को दी 15.50 करोड़ रुपए के 7 विभिन्न कार्यों की सौगात, जानिए… कहां, क्या बनेगा…

जांजगीर चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के 2022-23 की बजट में नवगठित सक्ती जिले के लिए साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए की लागत के 7 विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी।



छत्तीसगढ़ की आज घोषित बजट में मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में सम्मिलित सक्ती जिले के 7 कार्य इस प्रकार हैं –
जिला सक्ती के ग्राम आमादहरा से किरारी मार्ग के नराई नाला में पुल निर्माण – एक करोड़ रूपये,
ग्राम हरेठी से सिपाहीमुड़ा के बीच कोतरी चिराइन नाला में पुल निर्माण कार्य के लिए – एक करोड़ रूपये,
ग्राम सेंदरी से घोघरा मार्ग में घोघरा नाला में पुल निर्माण के लिए – एक करोड़ रूपये,
आमादहरा- बारपेल्हाडीह से केसला तक सड़क निर्माण के लिए – दो करोड़ रूपये,
सक्ती के धनपुर से गूढवा तक सड़क निर्माण (पुल पुलिया सहित ) लंबाई 2 किलोमीटर लागत – दो करोड रूपए ,
सक्ती के जोबा से उपकाचुआ तक सड़क निर्माण लंबाई 3.50 किलोमीटर तीन करोड़ 50 लाख रूपये और सक्ती के ग्राम सिवनी से सुखरीकला तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

error: Content is protected !!