मानस गायन स्पर्धा : पामगढ़ में जनपद स्तरीय स्पर्धा में शामिल हुई 21 मानस मंडली, अब जिले स्तर पर होगी स्पर्धा, 8 अप्रेल से शिवरीनारायण में राज्य स्तरीय होगा आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में 8 अप्रेल से 3 दिनों तक राज्य स्तरीय मानस मंडली रामायण गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और विजेता मानस मंडलियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा.



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल शिवरीनारायण में प्रदेश स्तरीय मानस प्रतियोगिता के आयोजन करने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद इस साल ग्राम पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक मानस मंडलियों की रामायण गायन प्रतियोगिता कराई जा रही है. इस प्रदेश स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता की वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है.

पहले प्रदेश भर में ग्राम पंचायत स्तर पर 15 मार्च तक मानस मंडलियों के रामायण गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई. यहां से अब जनपद स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह सिलसिला 31 मार्च तक चलेगा. इसके बाद 3 से 5 अप्रेल तक जिला स्तर पर आयोजन होगा. यहां से चयनित मानस गायन मंडली, 8 अप्रेल से शिवरीनारायण में आयोजित 3 दिवसीय मानस रामायण गायन प्रतियोगिता में शामिल होंगी और अपनी मानस गायन की प्रतिभा को राज्य स्तर प्रस्तुत करेंगी.
पामगढ़ के आयोजन में हृदय अनन्त, दूजेराम ज्योति समेत अन्य लोग मौजूद थे.

पामगढ़ जनपद के सीईओ एलके कौशिक ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित स्पर्धा में 21 मानस मंडली चयनित हुए थे, जिनका जनपद स्तर पर स्पर्धा हो रही है. यहां से जिले स्तर पर मानस मंडली का नाम भेजा जाएगा, वहां से जिले स्तर पर स्पर्धा होगी, फिर प्रदेश स्तरीय आयोजन होगा.

error: Content is protected !!