तारक मेहता शो की बादशाहत कायम, अनुपमा और कपिल के बीच छिड़ी जंग, नागिन 6 की लोकप्रियता में उछाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इतने वर्षों पर भी लोगों की पहली पसंद है। ऑरमैक्स मीडिया रेटिंग (Ormax Media Rating) पर टॉप पर बना हुआ है। हालांकि ‘अनुपमा’ तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं ‘नागिन 6’ ने टीआरपी लिस्ट में जगह बनाना शुरू कर दिया है। नीचे देखें टीआरपी में टॉप 10 शो कौन से हैं।



रिपोर्ट के अनुसार ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) ने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिंदी टीवी शो की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ, अहान शेट्टी, कृति सनोन, साजिद नाडियाडवाला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में शो में शिरकत की थीं। दर्शकों ने इस शो को काफी पसंद किया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टार ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है। टॉप पोजिशन पर राज करने के बाद शो कुछ सप्ताह से दूसरे नंबर पर बना हुआ है। अब इस हफ्ते शो तीसरे नंबर पर खिसक गया है। चौथे स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। हर्षद चोपड़ा, प्रणली राठौड़, करिश्मा सांवत के स्टारर टीवी शो ने लंबे समय से अपनी जगह बनाए रखी हैं।
वहीं ‘कुंडली भाग्य'(Kundali Bhagya) ने ऑरमैक्स मीडिया रेटिंग लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले टीवी शो की सूची में ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) ने छठा स्थान हासिल किया है। शब्बीर अहलूवालिया के जाने के बाद शो की रेटिंग कम होती जा रही है।इस अब साल फरवरी में प्रसारित होने वाली तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नापाल स्टारर ‘नागिन 6’ (Naagin 6) अब धीरे-धीरे लोकप्रियता में बढ़ रही है। पिछले सप्ताह शो दसवें स्थान पर था। अब इसने सातवां स्थान हासिल कर लिया है। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent), ‘उडारियां’ (Udaariyaan) और ‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) ने टीआरपी में आठवां, नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!