द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं उदित नारायण और अल्का यागनिक की जोड़ी, दोनों ने किए मजेदार खुलासे. पढ़िए..

द कपिल शर्मा शो में पिछले दो हफ्तों से सुरों की महफिल सज रही है और ये सिलसिला इस वीकेंड भी जारी रहने वाला है. इस बार शो में पहुंचेगी 90 के दशक की सबसे सुरीली जोड़ी. शो में उदित नारायण और अल्का याग्निक पहुंचेंगे.



उदित नारायण और अल्का याग्निक को अगर आप जानते हैं तो ये भी पता होगा कि दोनों जब भी साथ में आते हैं तो कितनी मस्ती करते हैं. दोनों जहां ताल से ताल मिलाते नजर आते हैं वहीं एक दूसरे की जमकर टांग भी खींचते हैं और कपिल शर्मा शो पर भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. उदित नारायण जहां मस्ती मजाक के मूड में हैं तो वहीं अल्का जी भी कुछ कम नहीं उन्होने भी खोल दी है उदित नारायण की ढेरा सारी पोल.

अल्का याग्निक ने बताया फोन पर बात करने का तरीका, उन्होंने बताया कि जब भी कोई उनके लैंडलाइन पर फोन करता है तो वो आवाज़ बदलकर बात करती हैं. लेकिन उदित जी कैसे बात करते हैं वो देखेंगे तो हंस हंसकर बेहाल हो जाएंगे.

पिछले हफ्ते भी शो में दलेर मेहंदी, मास्टर सलीम और ऋचा शर्मा शो में पहुंची थीं. मजेदार किस्सों ने लोगों को खूब हंसाया था. वहीं उससे पहले हफ्ते सिंगर शान, केके और पलाश सेन ने भी सुरों के साथ साथ हंसी की महफिल को सजाया और अब लगातार तीसरे हफ्ते भी शो में सुरों की महफिल सजने वाली है.

सुपरहिट रही उदित और अल्का की जोड़ी
उदित नारायण और अल्का याग्निक को 90 के दशक की हिट जोड़ी कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. इन दोनों ने साथ में ना जाने कितने खूबसूरत गाने गाए जो आज भी गुनगुनाए जाते हैं. इस जोड़ी को म्यूजिक इंडस्ट्री की हिट जोड़ी माना जाता है.

error: Content is protected !!