टीम इंडिया इस समय अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रही है, जो एक के बाद एक सीरीज को अपने पाले में कर रही है। भारतीय टीम ने पिछली 3 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है और चौथी सीरीज में भी क्लीन स्वीप के करीब खड़ी है। इस शानदार सफर के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ वो हो गया जो पिछले 5 साल में नहीं हुआ।
विराट कोहली का औसत 5 साल में पहली बार 50 से कम
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने पूरी तरह से निराश किया। कोहली से इस सीरीज में 71वें शतक का इंतजार था, लेकिन उन्होंने इस इंतजार को तो खत्म नहीं किया, बल्कि 1668 दिन से चले आ रहे जबरदस्त सफर को खत्म कर दिया।
जी हां… विराट कोहली ने 5 साल कहे या 1668 दिन से चले आ रहे टेस्ट क्रिकेट में 50 के प्रभावशाली औसत से हाथ धो लिया है। उनका टेस्ट क्रिकेट का औसत पिछले 5 साल में पहली बार 50 से नीचे आ गया है।
70 शतक के बाद कोहली का नहीं दिख रहा दम
विराट कोहली पिछले करीब 1 दशक से भी ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों में राज कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में ना जाने कितने ही रिकॉर्ड्स को तोड़ा है और नए कीर्तिमान को भी स्थापित किया है, लेकिन अब विराट कोहली में वो बात नजर नहीं आ रही।
किंग कोहली या यूं कहें सेंचुरी किंग विराट कोहली से फैंस पिछले 28 महीनों से शतक का इंतजार कर रहे हैं। कोहली के शतकों की जो रफ्तार बूलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही थी, जो 70 शतक के बाद तो बिल्कुल रूक सी गई है।
1668 दिन बाद टेस्ट औसत 50 से कम
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 5 साल से भी ज्यादा समय से लगातार 50 के औसत को कायम रखने में कामयाब रहे थे। उनका ये रूतबा देख क्रिकेट जगत की विरोधी टीमें डरी हुई थी, लेकिन अब तो श्रीलंका की एक नौसिखिया टीम भी उनका विकेट बड़ी आसानी के साथ हासिल कर रही है।
इसका नजारा इस सीरीज में खूब देखने को मिला। शतक तो दूर विराट इस मौजूदा सीरीज की 3 पारियों में अर्धशतक तक नहीं जड़ सके। उन्होंने इन 3 पारियों में 45, 23 और 13 रन के स्कोर किए। इस खराब प्रदर्शन ने ही कोहली की टेस्ट औसत को 50 से नीचे करते हुए 49.45 पर जा पहुंचा है।
…तो क्या विराट कोहली को हो चुका है पतन शुरू?
अब विराट कोहली की बल्लेबाजी का ये बुरा दौर देखने के बाद तो क्रिकेट गलियारों में धीमी आवाज में ही सही लेकिन ये आवाज आ रही है कि क्या विराट का पतन शुरू हो गया है? वैसे विराट जैसे दिग्गज का जज्बा इतनी आसानी से पीछे हटने वाला तो नहीं है।
लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक सीरीज में उनके शतक का इंतजार लगातार बढ़ रहा है, उससे भारतीय टीम भी चिंतित होगी। क्योंकि ये वहीं कोहली के जो टीम के बुरे से बुरे दौर में भी ढाल बनकर खड़े रहे हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया का बुरा दौर आया तो कोहली के ना चलते से बड़ा नुकसान हो सकता है।