भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को हैमिल्टन में महिला विश्व कप 2022 का 10वां मुकाबला खेला गया जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी मात दी। इस मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 123 रनों की शतकीय पारी खेली और फैंस का दिल भी जीत लिया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 118 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 123 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 104.24 का रहा। शानदार पारी खेलने के बाद स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। हर कोई उनके बारे में और उनके निजी जीवन के बारे में जानना चाहता है। सोशल मीडिया पर लोग उनके बॉयफ्रेंड को लेकर भी सर्च कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है।
इन्हें डेट कर रही हैं स्मृति !
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल भी म्यूजिक से जुड़े हुए हैं। अभी हाल ही में पलाश मुच्छल (Palash Muchhhal) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और उस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता था कि उनके हाथ पर SM18 नाम का टैटू बना हुआ है। बता दें कि स्मृति मंधाना 18 नंबर की जर्सी पहनती हैं। इसके साथ ही उन्हें कई बार पलाश मुच्छल के साथ देखा जा चुका है।
यह एक्टर है स्मृति का क्रश
गौरतलब है कि एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान स्मृति मंधाना ने इस बात का खुलासा किया था कि कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं। उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म देखी जो उन्हें बहुत पसंद आई थी। स्मृति ने उस फिल्म को दो बार देखा, जिसके बाद से ही कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं।
हरमनप्रीत कौर ने खेली दमदार पारी
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में कुल 109 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के भी निकले। उनके करियर का यह चौथा शतक है। इसी के साथ हरमनप्रीत महिला विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी बन गईं हैं। तीन मैचों में उन्होंने 185 रन जबकि दूसरे नंबर पर 181 रन के साथ स्मृति मंधाना हैं।