जांजगीर-चाम्पा. ग्राम बहेराडीह में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के आठ बिहान स्व सहायता समूहों के महिलाओं की बैठक लिया।
इस संबंध में बलौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष व जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस साल भी मॉडल गौठान ग्राम बहेरा डीह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान बिहान कार्यक्रम से महिलाएं अपनी आजीविका मिशन से संबंधित उत्पादों को विक्रय के लिए अलग अलग स्टॉल लगाएंगी।
9 को मॉडल गौठान बहेराडीह में लगेगी एक दिवसीय गौठान मेला
जाटा पंचायत की सरपंच श्रीमती अनिता सपन मिरी, उप सरपंच श्रीमती चंदा सरवन कश्यप व गौठान के सचिव जमुना सिंह नेताम ने बताया कि बलौदा जनपद पंचायत के सीईओ श्रीमती नेहा सिंह ने निर्देश पर 9 मार्च को दोपहर 2 बजे एक दिवसीय गौठान मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर आज बहेराडीह के किसान स्कूल, गौठान, और जाटा के पंचायत भवन में बिहान स्व सहायता समूहों की बैठक हुई।
बैठक में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव, समेत सरपंच श्रीमती अनिता सपन मिरी, उप सरपंच श्रीमती चंदा सरवन कश्यप, सचिव जमुना सिंह नेताम, समाजसेवी जे बसवराज, पंच किश्नो यादव, एनआरएलएम से पीआरपी श्रीमती पुष्पलता ध्रुव, एफएलसीआरपी श्रीमती रेवती यादव, सक्रिय महिला श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती राजकुमारी पाटले, श्रीमती हेमकुमारी यादव, ग्राम संगठन के अध्यक्ष श्रीमती साधना यादव, सचिव श्रीमती पुष्पा यादव, सकुन यादव सुन्दरिका मिरी कृषक मित्र दीनदयाल यादव समेत गौठान प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।