The kashmir files के बाद डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री का बड़ा ऐलान, अब बनाएंगे…द दिल्ली फाइल्स….पढिए और क्या-क्या कहा….

नई दिल्ली. विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करके कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कश्मीरी पंडितों पर घाटी में हुई बर्बरता को दिखाने वाली इस फिल्म के बाद डायरेक्टर ने काफी वाहवाही बटोरी।



इसके बाद तो विवेक और भी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता को देखते हुए एक और प्रोजेक्ट का ऐलान किया है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ बनाएंगे। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट कर अपनी नई फिल्म का टाइटल बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को बनाया।

पिछले 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की। हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम किया हो लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों का बताना बहुत जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी नई फिल्म पर काम करूं।

विवेक अग्रिहोत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में नई फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा ‘ #TheDelhiFiles। विवेक अग्निहोत्री की इस आने वाली फिल्म के बार में लोगों को काफी एक्साइटेमेंट हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज है। लोगों का मानना है कि फिल्म में दिल्ली में हुए दंगों के पीछे की सच्चाई होगी। तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विवेक को गुजरात फाइल्स बनानी चाहिए।

बता दें कि इससे पहेल विवेक ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी बना चुके हैं। इस फिल्म में स्वर्गीय प्राधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े रहस्य की पड़ताल की गई थी। साल 2019 में आई इस फिल्म से विवेक को काफी तारीफ मिली थी, वहीं कुछ लोगों ने उनपर जानबूझ कर इस मुद्दे को उछालने का भी आरोप लगाया था।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि द दिल्ली फाइल्स में क्या दिखाने वाले हैं विवेक अग्रिहोत्री

error: Content is protected !!