जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी वैज्ञानिक के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कोटवारी थानें में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आरोपी चंद्रशेखर खरे ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया है.
पुलिस ने आरोपी कृषि वैज्ञानिक चन्द्रशेखर खरे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है.