जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी क्षेत्र से 2 बाइक के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक को भी बरामद किया है.
अड़भार चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि सिरली और छोटे रबेली गांव से 2 बाइक की चोरी हुई थी. सीसी टीवी फुटेज के आधार पर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चन्द्रपुर से भी 1 बाइक की चोरी की थी, जिसे फगुरम क्षेत्र में रखी है. इस पर पुलिस ने चोरी की तीसरी बाइक को भी जब्त किया है.