Bike Thief : जांजगीर. मेला देखने गए शिक्षक की बाइक हुई चोरी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बीरभाठा निवासी शिक्षक राजकुमार सिदार अपने परिवार के साथ मेला देखने पोता गांव गए थे, जहां वे करीब अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 सीडी 2979 को रोड के किनारे खड़ी करके मेला घूमने चले गए थे.



शिक्षक राजकुमार सिदार, एक-डेढ़ घण्टे पश्चात, मेला से घूमकर वापस आए तो देखा कि बाइक उस स्थान पर नहीं थी, जिसके बाद शिक्षक ने मालखरौदा थाने रिपोर्ट दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!