पंखे पर लटकती मिली भाजपा नेत्री की लाश, जिला पंचायत सदस्य थीं इस जिले की, शराब कारोबारी पति भी हैं लापता

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल जिले की भाजपा नेत्री और जिला पंचायज सदस्य की लाश उसी के घर पर मिली है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री की लाश पंखे से लटकती मिली है। महिला नेत्री के पति भी घर से गायब हैं और वे खुद भी एक शराब कारोबारी होने के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता हैं।



 

 

BJP Leader Shweta Singh Gaur मिली जानकारी के अनुसार श्वेता सिंह गौड़ एक सक्रिय स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता थी और चंदवारा से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं। गुरुवार को श्वेता का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे। हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की सूचना मिलने पर बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

सीओ ने कहा कि फिलहाल परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और मृतका के परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्वेता ने मंगलवार शाम फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट किया था जिसमें लिखा था- ‘घायल शेरनी और अपमानित महिला से हमेशा डरना चाहिए।’ अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस संदेश का अर्थ समझने की कोशिश कर रही है।’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

उन्होंने कहा, ‘मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद से उसका पति लापता है। हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ हालांकि मृतका के माता-पिता ने उसके पति दीपक पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। बांदा एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह आत्महत्या का मामला है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही तथ्य सामने आएंगे।

error: Content is protected !!