Electricity Problem : जांजगीर. जमीन पर लटक रहे बिजली के दर्जनों सर्विस तार, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना, विद्युत मंडल के अफसरों को दुर्घटना का इंतजार, गाड़ियां भी सड़क से नहीं गुजर रही…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शिव मंदिर पुल को पार कर आगे छोटी नहर के किनारे में हो रही नई बसाहट के बाद विद्युत मंडल के द्वारा अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, लेकिन बिजली के सर्विस केबल को खम्भों में सुरक्षित रूप से ऊपर नहीं खींचा जा रहा है और जमीन पर बिजली के तार लटक रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. तार के सड़क पर लटकने से वाहनों की आवाजाही भी बन्द है. मार्ग पर बिखरे और जमीन पर लटके सर्विस केबल को ठीक नहीं करने से लगता है कि विद्युत मंडल के अफसरों को दुर्घटना का इंतजार है. पुल के पास तार भी छिले हुए हैं, जिसके बाद वहां से पैदल गुजरने वाले लोग भी डरे रहते हैं.



दरअसल, छोटी नहर के किनारे और उसके आगे के क्षेत्र में पिछले 2-3 साल से नई बसाहट हो रही है, जिसके बाद लोग अस्थायी बिजली कनेक्शन ले रहे हैं. यहां विद्युत मंडल द्वारा कनेक्शन दिया जा रहा है, लेकिन बिजली के सर्विस तार को खम्भों में नहीं खींचा जा रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर ही सर्विस केबल लटक रहे हैं. नहर में पानी में चल रहा है और सर्विस केबल कहीं-कहीं जमीन पर भी पड़ा हुआ है, जिसे विद्युत मंडल द्वारा खम्भों में ऊपर नहीं किया जा रहा है. इस वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. शायद, विद्युत मंडल के अधिकारियों को दुर्घटना का इंतजार है, तभी तो सर्विस केबल की इस बड़ी समस्या को खत्म नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

खम्भे नहीं लगाए जा रहे हैं, वहीं सर्विस केबल, जो जमीन पर लटक रहे हैं, उसे भी ठीक नहीं किया जा रहा है. लिहाजा, सर्विस केबल के जमीन पर लटकने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है. इस तरह से अनेक समस्या से स्थानीय लोग गुजर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि विद्युत मंडल के द्वारा खम्भे लगाकर जमीन में लटक रहे बिजली तार को ठीक किया जाए, जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

वोल्टज की समस्या भी बनी हुई है

नई बसाहट के बाद विद्युत मंडल के द्वारा अस्थायी कनेक्शन दिया जा रहा है और कनेक्शन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से लो-वोल्टेज की समस्या भी आ रही है. वोल्टेज बढ़ाने की दिशा में कोई पहल नहीं होने लो-वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है. ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाने से वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकती है.

 

समस्या का निराकरण किया जाएगा : जेई
जांजगीर विद्युत मंडल के जेई सौरभ कश्यप का कहना है कि लटके हुए बिजली तार को ठीक कराया जाएगा. मार्ग में वाहनों की आवाजाही बन्द है तो इसे भी देखा जाएगा और व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, ताकि आवागमन में कोई दिक्कत न हो. वोल्टेज की समस्या को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

error: Content is protected !!