राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जैजैपुर के अस्पताल में बच्चों की हुई जांच

जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम यानी चिरायु के तहत नेत्र, कान, अस्थि और मानसिक रूप से ग्रसित बच्चों की जांच की गई. बीएमओ डॉ. एस. कच्छप के निर्देश पर आज 7 बच्चों की जांच की गई, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.



बच्चों के स्वास्थ्य की जांच में डॉ. संजीव अहिरवार, डॉ. प्रतिभा अहिरवार, डॉ. भूपेंद्र श्रीवास, फार्मासिस्ट रामायण प्रसाद, गौरव दिवाकर का योगदान रहा.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है : चुन्नीलाल साहू

गौरतलब है कि चिरायु के तहत जैजैपुर ब्लॉक के 97 गांवों के 294 स्कूल, 194 आंगनबाड़ी के कुल 44 हजार 356 बच्चों में से 33 हजार 135 बच्चों की जांच की गई है, जिसमें 7 हजार 792 बच्चे बीमारी से ग्रसित मिले हैं. इसमें 7 हजार 506 बच्चों का ट्रीटमेंट किया गया है, वहीं 286 बच्चों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!