FIR : जांजगीर. 4 लोगों ने मेले में पैसे वसूली के नाम पर गुब्बारे वालों से की मारपीट, थाने में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के भोथिया गांव में शुल्क पैसा वसूली के नाम पर मनका दाई समिति के सदस्यों ने गुब्बारे वालों से की मारपीट. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 34 व 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोथिया गांव के भरत केवंट अपने बड़े भाई लक्ष्मण केवंट, संतराम केवंट और भतीजे कृष्णा केवंट के साथ भोथिया गांव के मनका दाई मंदिर मेला में गुब्बारा बेचने गए हुए थे. जहां मनका दाई समिति के सदस्य मया दास चंद्रा, राम कुमार चंद्रा, पिरत चंद्रा और मेहर चंद्रा एक साथ एक जुट होकर मेला में दुकान दारों से मेला शुल्क वसूली की बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की गई. मारपीट से भरत केवंट और संतराम केवंट को गंभीर चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए चाम्पा के एक निजी हॉस्पिटल से कोरबा के हॉस्पिटल में रिफर किया गया है

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

पुलिस ने आरोपी मया दास चंद्रा, राम कुमार चंद्रा, पितर चंद्रा और मेहर चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

error: Content is protected !!