FIR : जांजगीर. ससुर और साला सहित 5 लोगों ने दामाद से की गाली-गलौज और मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के मसानियाकला में ससुर और साला सहित 5 लोगों ने दामाद से गाली-गलौज कर मारपीट की. साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी.



सकरेली कला निवासी अर्जुन पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने माता-पिता के गांव मसनियाकला में जाकर रह रही है.
अर्जुन पटेल ने कई बार वापस बुलाने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन पटेल की पत्नी उसके पास नहीं आई और अर्जुन पटेल अपनी पत्नी को लेने के लिए मसनियाकला पहुंचा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Bike Accident : अफरीद गांव में 2 बाइक में टक्कर, दोनों बाइक सवार को आई गम्भीर चोट, चाम्पा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती

मसनियाकला में आरोपी ससुर और साला सहित 5 लोग मौजूद थे. यहां अर्जुन पटेल से गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने पांचों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने 42 स्कूल बसों की जांच की, 11 वाहनों पर किया गया जुर्माना...

Related posts:

error: Content is protected !!