नन्देली गांव के बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय का विधायक ने किया भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने नन्देली गांव के बस स्टैंड में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन किया.



इस दौरान विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सड़क, पेयजल की सुविधा में बढ़ोतरी हो रही है. नन्देली गांव में यात्री प्रतीक्षालय की मांग आई थी, जिसके बाद निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार की स्वीकृति मिली है, जिसके बाद आज भूमिपूजन किया गया है. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास की दिशा में सतत कोशिश की जा रही है. निश्चित ही, यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण होने के बाद राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा.

error: Content is protected !!