जांजगीर-चाम्पा. डभरा में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी सनकी युवक ने बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म किया था और विरोध करने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने महिला के गुप्तांग में रॉड को डाल दिया था. युवक द्वारा महिला को घसीटकर ले जाते सीसी टीवी में कैद हुई थी.दरअसल, घटना 5 अप्रेल को देर रात हुई थी. डभरा की बुजुर्ग महिला, एक दुकान के बाहर तखत पर रात बिताती थी. रात करीब 2 बजे युवक किशन यादव पहुंचा और महिला को घसीटकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जांच करते सीसी टीवी फुटेज खंगाला तो बुजुर्ग महिला को युवक गघसीटकर ले जाते दिखा. पुलिस ने युवक के बारे में पता किया तो उसकी पहचान किशन यादव के रूप में हुई. आरोपी युवक सनकी है. पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया था. पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म का खुलासा होने पर हत्या की धारा 302 के साथ ही 376 की धारा भी जोड़ी गई है. मामले में आरोपी सनकी युवक किशन यादव को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है.