NDPS Act : जांजगीर. गांजा के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने सक्ती के अम्बेडकर चौक से गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है.



दरअसल, नवागांव निवासी सुरेश सिदार, सक्ती के अंबेडकर चौक में खड़ा था और बैग में गांजा रखा था. यहां सुरेश सिदार, गांजा को खपाने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसकी सूचना पुलिस टीम को मुखबिर से मिली थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुरेश सिदार को पकड़ा और आरोपी के कब्जे से बैग में रखे 1 किलो 4 सौ ग्राम गांजा को जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!