Student Protest Janjgir : प्रायमरी स्कूल में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने जड़ा ताला, मौके पर पहुंचे अधिकारी, दिए ये आश्वासन… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के पोडीदल्हा के आश्रित ग्राम पचरी की प्राथमिक शाला में शिक्षकों और भवन की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों ने आज स्कूल के गेट पर तलाबंदी कर दी. यहां छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने अपनी मांग को नारेबाजी भी की.
परीक्षा के दौरान ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी किये जाने की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी वेंकटरमन पाटले एवं अन्य अधिकारी पहुंचे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विगत तीन सालों से पचरी के इस स्कूल में शिक्षक और भवन का अभाव है. इसके लिए ग्रामीणों ने सरपंच से लेकर कलेक्टर तक आवेदन दिया था, परंतु अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. ऐसे में छात्र-छात्रओं और ग्रामीणों को स्कूल में तालाबंदी करनी पड़ गई.

अकलतरा बीईओ के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!