बीती 25 मार्च, 2022 को रिलीज हुई एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म ’RRR’ के बाद से ही खूब धूम मचाती नजर आ रही है| दर्शकों द्वारा इस फिल्म की स्टोरी लाइन के साथ-साथ फिल्म में नजर आए तमाम कलाकारों को भी काफी पसंद किया जा रहा है, और यह सितारे इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय भी बने हुए हैं|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट पर जरिए हम इसी फिल्म में नेगेटिव रोल निभाते नजर आए एक अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने लुक्स और अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरी हैं…
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि, हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रे स्टीवेंसन है, जिन्हें फिल्म ट्रिपल आर्मी में एक ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में देखा गया है, और फिल्म में खलनायक के रूप में नजर आए अभिनेता रे स्टीवेंसन ने लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है|
रे स्टीवेंसन की बात करें तो, इनका जन्म 25 मई, 1964 को आयरलैंड में हुआ था और उनके पिता यूनाइटेड किंगडम के एक एयर फोर्स पायलट थे, और उनके परिवार में उनके अतिरिक्त उनका एक बड़ा और उनसे एक छोटा भाई था|

एक इंटरव्यू में हुई बातचीत के दौरान रे ने बताया था कि कुछ वक्त बाद उनका पूरा परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया, और उन दिनों उनकी उम्र महज 8 साल थी| उन्हीं दिनों रे को एक्टिंग का जुनून चढ़ने लगा था, जिसकी वजह सैटरडे मॉर्निंग पिक्चर शो थी| वहां पर अक्सर वर्किंग पेरेंट्स अपने बच्चों को छोड़ देते थे, जहां पर पूरा दिन बच्चे तरह-तरह की फिल्में देखते थे| और धीरे-धीरे कच्ची उम्र में उनका झुकाव अभिनय की तरफ हो गया|

उन्हीं दिनों एक तरफ जहां रे स्टीवेंसन स्कूल जाया करते थे, वहीं दूसरी तरफ सिनेमा करो और थियेटर्स में भी वह बराबर प्रेजेंट रहते थे| अपनी पढ़ाई के बाद वह एक इंटीरियर डिजाइनर बन चुके थे, लेकिन इसी दौरान उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक दोस्त से हुई, जो कि पेशे से एक एक्टर था| और इसी मुलाकात के दौरान दोनों नहीं शराब पीने का भी प्लान बनाया| इसके बाद रे स्टीवेंसन को जो काम काफी मुश्किल लग रहा था, वह उनसे काफी आसानी से हो गया| और इसी सब के बीच उनके मन में जो कुछ चल रहा था वह सब बाहर आ गया, और उन्होंने अपने दोस्त के सामने कह डाला कि भैया एक्टर बनना है…

इसके बाद उनके दोस्त ने उन्हें एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने का सुझाव दिया, जिसके बाद वह अपनी जॉब के साथ-साथ एक्टिंग क्लास भी जाने लगे, पाठक रीवा 1 साल बाद उन्होंने अपनी जॉब को पूरी तरह से छोड़कर फुल टाइम रामा स्कूल जॉइन कर लिया| जिसके बाद सबसे पहली बार साल 1998 में उन्हें फिल्म द थ्योरी ऑफ लाइट में सबसे पहली बार नजर आने का मौका मिला|
इसके बाद तकरीबन 10 सालों तक उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर के रूप में फिल्मों में काम किया, लेकिन इस बड़े इंतजार के बाद आखिरकार साल 2008 में उन्हें एक लीड एक्टर के रूप में फिल्म आउटपोस्ट में नजर आने का मौका मिला| मार्बल में इसके बाद रेस्ट मेंशन को मार्वल में फर्नीचर का कैरेक्टर निभाने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने एक इतिहास रच दिया और इसके बाद उन्हें मार्वल की ही फिल्म थॉर की सिरीज में वोलस्टैग का किरदार हासिल हुआ|