मुंबई: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए तरस गए। लेकिन बीते दिनों जब आमिर की लाल सिंह चढ्ढा का एक गाना रिलीज हुआ तो फैंस खुशी से झूम उठे। अब फिल्म से लेकर और बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2022 के फिनाले मैच में आमिर -करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आमिर खान फिनाले को होस्ट करने की तैयारी में जुट गए हैं।
ट्रेलर को 29 मई के टी20 फिनाले के दूसरे टाइमआउट में पहली पारी के दौरान दिखाया जाएगा, वहीं आमिर खान इसके फिनाले को होस्ट करने की तैयारी में हैं। इस बात से क्रिकेट और सिने लवर्स काफी एक्साइटिड हैं।