Big News Janjgir : रिटायर्ड पटवारी की मौत के बाद परिजन ने किया NH-49 पर चक्काजाम, पेंशन समेत अन्य सरकारी फंड स्वीकृत नहीं होने से रुपये के अभाव में इलाज नहीं करा पाने से मौत होने का आरोप, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. रिटायर्ड पटवारी की मौत के बाद परिजन ने एनएच-49 मुलमुला में चक्काजाम कर दिया है. परिजन का आरोप है कि रिटायर होने के 3 साल बाद भी पेंशन की स्वीकृति नहीं मिली और ना ही दूसरे फंड मिले, जिससे रुपये के अभाव की वजह से बीमारी से ग्रस्त रिटायर्ड पटवारी का समुचित इलाज नहीं होने से रिटायर्ड पटवारी की मौत होने का परिजन ने आरोप लगाया है.



दरअसल, मुलमुला गांव निवासी मंगतू राम भैना, कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में पटवारी थे और 3 साल पहले रिटायर्ड हुए थे. वे बीमारी से ग्रसित थे. परिजन ने पेंशन स्वीकृति और अन्य फंड से राशि देने सम्बन्धी आवेदन दिया था, लेकिन 3 साल बाद भी कोई पहल नहीं हुई. परिजन का कहना है कि रुपये के अभाव में रिटायर्ड पटवारी का समुचित इलाज नहीं हो सका, जिससे उनकी जांजगीर के जिला अस्पताल में मौत हो गई.

इस तरह परिजन ने मुलमुला में चक्काजाम कर दिया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर है और सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है.
एसडीओपी चन्द्रशेखर परमा ने बताया कि परिजन द्वारा चक्काजाम किया गया है, उन्हें समझाइश दी जा रही है. फिलहाल, परिजन अभी सड़क पर बैठे हुए हैं.

error: Content is protected !!